Srinivas Ramanujan Digital Vidyarthi Yojana | श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल विद्यार्थी योजना 2022 हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार हर साल मेरिट में आने वाले मेधावी छात्रों को श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल विद्यार्थी योजना के तहत लैपटॉप वितरित करती है। इस वर्ष (2022) में लैपटॉप वितरण की प्रक्रिया 8 जून को पूरे प्रदेश भर में आरंभ हुई थी।
आइए अब जानते हैं कि क्यों देती है सरकार मेधावी छात्रों को लैपटॉप?
- सरकार हर साल मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप इसलिए देती है ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।
- लैपटॉप विद्यार्थियों को प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उन्हें दिया जाता है।
- श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल विद्यार्थी योजना को पहले राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना (Rajiv Gandhi Digital Student Scheme) के नाम से जाना जाता था; जिसके अंतर्गत मेरिट में आने वाले लगभग 10000 विद्यार्थियों को हिमाचल सरकार हर साल लैपटॉप देती थी।
- योजना के नाम में परिवर्तन के फल स्वरुप अब केवल 9700 विद्यार्थियों के लिए यह योजना है। जिसमें 4400 दसवीं, 4400 12वीं और 900 कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाते हैं।
क्या हिमाचल सरकार 2021-22 सत्र के विद्यार्थियों और 2020-21 सत्र के विद्यार्थियों की लैपटॉप देगी? | Will Himachal government Distribute laptops to the meritorious student session 2021-22
2019 में कोरोना महामारी के चलते 2018-19 और 2019-20 के विद्यार्थियों को भी काफी देरी से लैपटॉप मिला। इसी बीच सरकार योजना को जारी रखने या बंद करने पर भी काफी विचार करती रही, क्योंकि कोरॉना काल में सरकार को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
- हालांकि सत्र 2018-19 और 2019-20 के विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जा चुके हैं परंतु सत्र 2020-21 और 2021-22 के विद्यार्थियों को सरकार लैपटॉप के बजाय स्मार्टफोन या टेबलेट देने पर विचार कर रही है।
क्यों लैपटॉप के बजाय स्मार्टफोन या टैबलेट देने पर विचार कर रही है हिमाचल सरकार?
विद्यार्थियों को कम कीमत वाले लैपटॉप देने से अच्छा स्मार्टफोन या टेबलेट देना एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि कम कीमत वाला लैपटॉप आधुनिक युग में अच्छे से कार्य नहीं कर पाते हैं।
- हालांकि सरकार इस पर केवल अभी विचार कर रही है जैसे ही कोई नई जानकारी मिलती है उसे हमारी वेबसाइट पर सांझा कर दिया जाएगा।
Benefits of Srinivas Ramanujan digital Vidyarthi Yojana Himachal Pradesh | श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल विद्यार्थी योजना हिमाचल प्रदेश के लाभ
किसी भी राष्ट्र के लिए युवा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ऐसे में उनकी शिक्षा जितनी अच्छी होगी राष्ट्र का विकास भी उतना ही अच्छा होगा राज्य सरकारों द्वारा जो लैपटॉप विद्यार्थियों को वितरित किए जाते हैं वह उनकी अच्छी शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका/योगदान निभाते हैं।
अग्नीपथ योजना 2022 क्या है? विस्तार में पड़े नीचे दिए गए इमेज पर क्लिक करें या डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।
Click here to read full article about Agneepath Recruitment Scheme 2022
0 Comments