HP Police Constable Exam Answer Key 2022 3 July | Hindi Section HP Police Question Paper

HP Police Constable Exam Answer Key 2022 3 July

Q. जिसे वशवर्दी बनाना कठिन हो:

A) स्वाबलंबी

B) दुर्लभ

C) दुर्धर्ष

D) होनहार

Ans: C) दुर्धर्ष


Q. जो किसी पर अभियोग लाता हो 

A) अभियंता 

B) प्रतिवादी 

C) वादी 

D) याचक 

Ans. C) वादी 


Q. तैरने की इच्छा:

A) पिपासा

B) बुभुक्षा

C) जिगिशा

D) तितीर्षा

Ans. D) तितीर्षा


Q. सांझ और रात के बीच का समय:

A) मार्तंड

B) पूर्वाह्न

C) गोधूलि

D) ऊष्मा

Ans. C) गोधूलि


Q. निम्नलिखित प्रश्नों में वाक्य-खंड के स्थान पर एक शब्द बताइए:

जिसका विभाजन न किया जा सके-

A) अखंडित

B) अविभाज्य

C) अविभक्त

D) अखण्ड

Ans. B) अविभाज्य


Q. जहां पहुंचना कठिन हो:

A) दुर्गम

B) अगम

C) सुगम

D) अगेय

Ans. A) दुर्गम


Q. विन्यपूर्वक किया गया हठ है:

A) अनुरोध

B) विनम्रता

C) अनुबोध

D) आग्रह

Ans. D) आग्रह


Q. 'मन को लुभाने वाली वस्तु'

A) सुंदर

B) चारू

C) रुचिर

D) मनोहर

Ans. D) मनोहर


Q. “जिसका अनुभव किया गया हो”

A) अनुभूत 

B) अद्भुत

C) आचार

D) विचार

Ans. A) अनुभूत


Q. तीन माह में एक बार होने वाला:

A) तिगुना 

B) त्रैमासिक

C) द्विमासिक

D) वार्षिक

Ans. B) त्रैमासिक


Q. भाषा का प्रयोग दो रूप में किया जा सकता है - एक तो सामान्य जिससे लोक में ____ होता है तथा दूसरा साहित्य रचना के लिए, जिसमें प्राय: ____ भाषा का प्रयोग किया जाता है।

A) कार्य, रचनात्मकता

B) विनिमय, काव्यात्मकता

C) व्यवहार, आलंकारिक

D) संचालन, भाव्यात्मक 

Ans. C) व्यवहार, आलंकारिक


Q. चादर के बाहर पैर पसारना मुहावरे का अर्थ है:

A) क्षमा मांगना 

B) परामर्श देना

C) क्षमता से अधिक व्यय करना 

D) पोल खोलना 

Ans. C) क्षमता से अधिक व्यय करना


Q. इंटरनेट विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की श्रेष्ठतम सौगातों में से एक है, लेकिन _____ यह है कि जैसे-जैसे इंटरनेट हमारे जीवन को सुगम व गतिशील बना रहा है, वैसे वैसे इससे जुड़े खतरों की _____ भी बढ़ती जा रही है।

A) विवाद, परिभाषा 

B) यथार्थ, संख्या 

C) विडंबना, आशंका 

D) विकृति, स्थिति

Ans. C) विडंबना, आशंका 


Q. आकाश से बातें करना मुहावरे का अर्थ है:

A) अंग भंग करना 

B) बहुत ऊंचा होना

C) भयभीत होना 

D) इसमें से कोई नहीं।

Ans. B) बहुत ऊंचा होना


Q. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा कान्ति का पर्यायवाची नहीं है:

A) द्युति 

B) आलोक 

C) समृद्धि 

D) आभा

Ans. C) समृद्धि


Q. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा अग्नि का पर्यायवाची नहीं है:

A) दहन 

B) वैश्वानर 

C) अनल

D) जलज

Ans. D) जलज


Post a Comment

0 Comments